हरदोई: अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा… फैक्ट्री से बरामद हुए हथियार

June 26, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अवैध असलहों से वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक अभियान चलाया। जिसके तहत पुलिस ने असलाह खरीद के अड्डों का पता लगाया और अड्डों पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को करीब आधा दर्जन शस्त्र बरामद हुए। वहीं इस अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया गया, जिसमें पुलिस ने मौके से एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरियाँवा थाना क्षेत्र के  अरुआ गाँव में आम के बाग में झाड़ियों के अंदर खाली पड़े खंडहर से सुरेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जो विगत लंबे समय से अवैध असलहा फैक्ट्री को चला रहा था। ये आरोपी अवैध रूप से अपराधियों व अन्य को असलहे बेचते थे। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो देशी तमंचे 315 बोर, तीन देशी तमंचे 12 बोर, एक अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 व 12 बोर, एक साइकिल रिम, एक धौकनी व शस्त्र बनाने के समान आदि को बरामद किया गया। साथ ही अर्ध निर्मित शस्त्र भी बरामद किए गए।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: गोदाम की दीवार काटकर चोरी… लाखों का सामान लेकर चोर हुए फरार

संवाद365/लवी खान

51176

You may also like