हरदोई: 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

December 19, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में हत्या व जानलेवा हमले के मामले में सालों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को जिले के सर्विलांस सेल की मदद से बेनीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ये शातिर अपराधी हत्या व जानलेवा हमले में आजीवन कारावास की सजा पाए हुए था और जमानत पर छूटने के बाद न्यायालय द्वारा तलब करने के बाद से फरार हो गया था और हरियाणा में रहकर मजदूरी कर रहा था। बेनीगंज कोतवाली के कोथावां निवासी शातिर को हरियाणा से पकड़ा गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली के मरेउरा मजरा कोथावां गांव निवासी कल्लू उर्फ ओमप्रकाश पर वर्ष 1995 में बलवा,हत्या,जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था।न्यायालय से इस मामले में इसको आजीवन कारावास की सजा हो गयी थी।इसके बाद वह न्यायालय से जमानत पर छूट गया था।इसके बाद इसी कोतवाली में 2004 में बालिका को ले जाने रेप आदि का मुकदमा भी दर्ज था।इस मुकदमे में भी इसको 10 वर्ष की सजा और 5 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई गयी थी।

एसपी ने बताया कि जमानत से छूटने के बाद जब न्यायालय ने इनको तलब किया तो यह न्यायालय में हाजिर न होकर फरार हो गया था।इसके विरुद्ध पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।सर्विलांस सेल की मदद से बेनीगंज पुलिस ने इसको हरियाणा के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 पंचकूला से गिरफ्तार किया और उसे बेनीगंज में दाखिल करके जेल भेजा है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध

संवाद365/लवी खान 

44587

You may also like