हरदोई पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांगों को वितरित किए कृत्रिम उपकरण

September 14, 2019 | samvaad365

हरदोई में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने जिले के 1074 लाभार्थियों को 2 हजार कृतिम उपकरण वितरित किये. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के लिए खजाने का मुंह सरकार खोल रही है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि देश के पीएम वित्तमंत्री और सरकार के संज्ञान में यह सब है और सरकार इस पर गम्भीर है. वहीं स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण पर मंत्री ने कहाकि कानून अपना काम कर रहा है.

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने दिव्यांगों की मदद के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है. उनके विभाग के माध्यम से 66 योजनाओं के तहत देश की 70 करोड़ से अधिक की आबादी उनके विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकती है.

(संवाद 365/ लवी खान)

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर: पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

 

41500

You may also like