हरदोई: डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत… परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवारी का आरोप

June 16, 2020 | samvaad365

हरदोई: बिलग्राम की सीएचसी में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत होने से हड़कंप मच गया है। नवजात शिशु को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जहाँ उसका इलाज किया जाएगा। वहीं मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

दरअल, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी नीलम पत्नी 24 वर्षीय को उसके परिजनों ने एम्बुलेंस के माध्यम से डिलीवरी के लिए बिलग्राम सीएचसी पर भर्ती कराया था। जहां डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिसकी सूचना ड्यूटीरत लेडीज़ डॉक्टरों ने काफी देर तक छिपाए रखी।किसी तरह इस बात की जानकारी मृतका के साथ आई पड़ोसी महिला को मिली। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जहां पर बातचीत के दौरान पूरा मामला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का सामने आया है।मृतका के परिजनों ने बताया कि उन लोगों को उसके मरीज़ के पास जाने नहीं दिया गया। फिलहाल उक्त प्रकरण पर अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

यह खबर भी पढ़ें-भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प, देश के एक अफसर समेत दो जवान शहीद

संवाद365/लवी खान 

50882

You may also like