हरिद्वार: स्टोन क्रशर संचालकों ने रोके अवैध ट्रक

March 3, 2020 | samvaad365

हरिद्वार में हड़ताल के बाद धरने पर बैठे स्टोन क्रशर संचालकों ने नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से खनिज सामग्री ले जा रहे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक कर हंगामा किया, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने डंपर और ट्रैक्टर ट्राली में भरे सामान को अवैध पाए जाने पर सीज कर दिया, दरअसल हरिद्वार में स्टोन क्रशरों में जिला प्रशासन के सर्वे से नाराज क्रशर संचालक धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि जिले के सभी स्टोन क्रशर बंद हैं जिसका फायदा पड़ोसी राज्यों के खनन कारोबारी उठा रहे हैं और हरिद्वार में ओवरलोड डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के जरिए रेत बजरी आदि निर्माण सामग्री पहुंच रही है.

(संवाद 365/नरेश तोमर )

https://www.youtube.com/watch?v=38-Eok-klPo&t=78s

यह खबर भी पढ़ें-राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में इको क्लब का गठन

 

 

47390

You may also like