तेज रफ्तार टैंकर ने पांच लोगों को कुचला… तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

November 7, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के कोतवाली देहात इलाके के कौढ़ा गांव में एक तेज रफ्तार टैंकर ने 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद टैंकर चालक भाग निकला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।

दरअसल, कोतवाली देहात इलाके के शाहजहांपुर मार्ग पर कौढ़ा गांव के पास श्यामू पान की दुकान चलाता है। यही पर अवैध रूप से टैम्पो स्टैंड भी चलता है। बताया जाता है कि इसी पान की दुकान के पास कई लोग खड़े थे और एक टैम्पो भी खड़ा था।इसी बीच शाहजहांपुर की तरफ से एक डीजल टैंकर तेज रफ्तार से आ रहा था जिसने टैम्पो को बचाने के चलते सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।

हादसे के बाद अनियंत्रित होकर टैंकर सड़क किनारे खाई में चला गया।टैंकर के नीचे दबकर कौढ़ा गांव के श्रवण कुमार 30 व सौरभ 22 की दबकर मौत हो गयी जबकि इसी गांव के राजेश्वर सिंह 45 रामू सिंह 40 व विक्रम 20 घायल हो गए।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के सहारे टैंकर को खाई से बाहर निकाला गया।हादसे के बाद टैंकर चालक भाग निकलने में सफल रहा।

यह खबर भी पढ़ें-अल्मोड़ा में युवा सम्मेलन… केंद्रीय राज्यमंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे

यह खबर भी पढ़ें-गुलदार की अफवाह से फैली दहशत… घंटों तलाशने के बाद भी नहीं मिला गुलदार

संवाद365/लवी खान

43202

You may also like