जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे HRD मंत्री निशंक

February 9, 2020 | samvaad365

जयपुर: शनिवार को जयपुर राजस्थान में जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हिस्सा लेने पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस विश्वविद्यालय में 10 से अधिक देशों के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 818 स्नातक, 307 स्नातकोत्तर और 60 पीएचडी की उपाधियों को प्रदान किया गया। विभिन्न विभागों के 51 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। मैं सभी स्वर्ण पदक विजेताओं और सभी उपाधि धारकों को बधाई देता हूँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। कार्यक्रम में जयपुर लोकसभा सांसद राम चरण बोहरा और राजस्थान के शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जी भी उपस्थित थे। दीक्षान्त’ दीक्षा का अंत है लेकिन वास्तव में जीवन की शुरुआत यहीं से होती है। मिली हुई नैतिक और अकादमिक दीक्षाओं को आपने अपनी साँसों में किस प्रकार समाहित किया है, उसका परीक्षण दीक्षान्त के तुरंत बाद शुरू हो जाता है।

 

जो परीक्षाएं आपने उत्तीर्ण कीं, वे बहुत महत्वपूर्ण थीं लेकिन भावी जीवन में जिन अग्नि परीक्षाओं से आपको गुजरना है, वे अनिवार्य हैं। इसके प्रश्न पत्रों में विकल्प नहीं मिलेंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और आप सबको उनमें प्रथम आना होगा। हम विश्व गुरु रहे हैं, हमने पूरे विश्व को नेतृत्व और मार्गदर्शन दिया है। नालन्दा, तक्षशिला, विक्रमशिला और वल्लभी जैसे प्रतिष्ठित शिक्षा केन्द्रों ने संपूर्ण विश्व को नयी दिशा दिखाई है। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि हमारी शिक्षा नीति मूल्यों और संस्कारो पर आधारित थी। चाहे हमारे गुरुकुल रहे हों या विश्वविद्यालय रहे हों सर्वत्र मानवीय मूल्यों की शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका में थी। हमारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पहुंच, समानता, गुणवत्ता, संवहनीयता और जवाबदेही के बुनियादी स्तंभों पर आधारित होगी। भारत बनकर ही वैश्विक चुनौतियों से निपटना होगा इसीलिए भारत केंद्रित शिक्षा नीति लेकर आ रहे हैं।

MNIT जयपुर में वहां के स्टार्टअप द्वारा बैटरी संचालित साइकिल का लोकार्पण किया। यह साइकिल ऋषि अगस्तया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई है। यह साइकिल ₹3 में 60 किलोमीटर चलती है और इसकी कीमत 15000 से शुरू होती है। MNIT जयपुर में उत्तराखंड के प्रवासी भाई बहनों से मुलाकात की और उनके संगठन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। वास्तव में, अपने गृह प्रदेश से कई मील दूर अपने लोगों के बीच समय बिताना एक अभूतपूर्व अनुभव है। एमएनआईटी (MNIT) जयपुर के परिसर में 600 छात्रों हेतु नए अरावली छात्रावास का शिलान्यास किया। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हम अपने संस्थानों को श्रेष्ठ ढांचागत अवस्थापना प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। आज एमएनआईटी (MNIT), जयपुर में कल्चरल फेस्टिवल के दौरान देश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों को संबोधित किया। भारत युवा देश है और हमारे युवा शक्तिपुंज हैं। भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की महती जिम्मेदारी हमारे युवाओं की ही है। हमारे युवाओं को अपनी मेहनत, प्रखरता और लगन से विकास के नए युग का सूत्रपात करना है।

https://www.youtube.com/watch?v=dIh5OKYqY7o&t=3s

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: फिर से शुरू हुआ दून का रेलवे स्टेशन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/मोहित पोखरियाल

46506

You may also like