मैं आज भी खुद को रूद्रप्रयाग का विधायक समझता हूं- हरक सिंह रावत

November 17, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग विधानसभा से विधायक रह चुके कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के एक बयान ने रूद्रप्रयाग में सियासी भूचाल लाकर खड़ा कर दिया है. साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में रूद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने का इशारा भी कर दिया है ! जिससे अब राजनीतिक प्रतिक्रिया शुरू हो गई हैं. चिरबटिया में पलायन गोष्ठि में शिरकत करने आए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं आज भी अपने आप को रूद्रप्रयाग का विधायक समझता हूँ.

उनका इशारा सीधे तौर पर 2022 में पुनः रूद्रप्रयाग से विधान सभा चुनाव लड़ने की ओर था. वहीं रूद्रप्रयाग के वर्तमान विधायक भरत सिंह चौधरी  ने कहा कि हरक सिंह रावत पूर्व में यहां से विधायक रहे हैं और वे बिल्कुल 2022 में भी चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उनके कार्यकाल में  सैनिक स्कूल,  कृषि महाविद्यालय और आईटीआई जैसे शिक्षण संस्थानों को आरम्भ  कर ले तो वे स्वयं उनका प्रचार प्रसार करेंगे. अब ऐसे में हरक सिंह रावत के इस बयान के उपर राजनीतिक उठापटक भी शुरू हो गई है.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की वादियों का आनंद ले रहे हैं गोवा के विधानसभा अध्यक्ष

 

43536

You may also like