युवाओं को खेलों मे प्रोत्साहन देने के लिए काफल फाउंडेशन ने तेज की तैयारियां…

February 16, 2020 | samvaad365

मुंबई: काफल फाउंडेशन उत्तराखण्ड के नवयुवकों की क्रिकेटिंग प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए 2 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 22 ओर 23 फरवरी 2020 को, मीरा रोड़ के बाला साहेब ठाकरे मैदान मैं आयोजित करने जा रही है, साथ में उत्तराखण्ड की 2 महिला टीम भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही हैं  और 2 टीमें 40 बर्ष से ऊपर के ऐज ग्रुप की भी यंहा अपना जलवा दिखाएंगे। उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के नाम से , और काफल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अध्य्क्ष उद्योगपति हयात सिंह राजपूत का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करती है बल्कि उत्तराखंड के नवयुवको को समाज और पहाड़ की संस्कृति से जोड़कर उनकी सामाजिक भागीदारी के प्रति भी उन्हें जागरूक करने का भी एक जरिया है।

https://www.facebook.com/usl.usl.524/videos/127156982164330/

उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के संयोजक मंडल में समाज और खेल से जुड़े कई महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल हैं जिनमे प्रमुख हैं उद्यमी प्रदीप सिंह रावत  (Cable Guy) देव चंद जी, कमल बिलाल जी, प्रदीप सिंह रावत, (कॉर्पोरेट गिफ्टिंग) मनोज रावत, शंकर सिंह रावत जी, शेखर उपाध्याय जी, अर्जुन रावत जी,  दीपक जोशी जी और श्री जयेंद्र रावत जी  प्रमुख हैं। आयोजकों की तैयारी और खिलाड़ियों और समाज के विभिन्न बर्गों मैं हो रही चर्चा से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टूर्नामनेट बहुत ही उच्च कोटि के स्तर का होने जा रहा है और प्रतिस्पर्धा बहुत ही रोचक होने बाली है। कई जाने माने सामाजिक और औधोगिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों ने इस टूर्नामेंट में उपस्तिथ रहने के लिए अपने कैलेंडर पहले ही मार्क कर दिए हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में उत्तराखण्डी लोग इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। आयोजन समित्ति ने स्पष्ट किया है कि इस टूर्नामेंट से होने वाली आमदनी को पूरी तरह से, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में , जरूरत मंदों के अनुदान पर खर्च किया जाएगा। आयोजन समिति समस्त समाज से इस प्रतियोगिता में समिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील करती है।

 

यह खबर भी पढ़ें-सिद्धार्थ शुक्ला बने BIGG BOSS 13 के विनर… ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत…

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/प्रदीप रावत

46783

You may also like