कौशांबी: जन्माष्टमी के प्रसाद से फूड प्वाइज़निंग, एक ही परिवार के दर्जन भर लोग अस्पताल में भर्ती

August 12, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में महेवाघाट थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में जन्माष्टमी पर दूषित मावे का प्रसाद खाने से एक ही परिवार के दर्जन भर लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें महिलाएं, मासूम बच्चियां व कुछ बच्चे भी शामिल हैं। मावा खाने के लगभग 1 घंटे बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। सभी लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी। पहले तो पीड़ित लोगों ने इसे मामूली बीमारी समझा लेकिन जब धीरे-धीरे सभी लोग बीमार होने लगे तो परिजन घबराए और 108 एंबुलेंस से सभी को इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर सभी का इलाज चल रहा है। इनमें से 4 मासूम बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. रंजीत लहरी ने बताया कि सभी लोगों ने दूषित मावा का प्रसाद खाया था। इन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत है। अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब इनकी हालत में सुधार है।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने दिये सचिवालय के अनुभागों की कार्य प्रणाली में सुधार के निर्देश

संवाद365/नितिन अग्रहरि

53009

You may also like