कौशांबी: दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल, वीडियो में दबंगों के हाथों में दिखे असलहे

August 16, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में मंझनपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट से सटी एक फौजी की जमीन पर पूर्व चैयरमैन के बेटे लाइसेंसी असलहा व लाठी डंडे लेकर कब्जे की नीयत से पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हवा में बंदूक लहराते हुए जेसीबी चालक को गड्ढा खोदने से रोक दिया। इस पर फौजी के भाई ने विरोध किया तो दबंगों ने अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। मंझनपुर कस्बे के ही पूर्व चैयरमैन होने के नाते दबंगों के हौसले बुलंद थे। लॉकडाउन में जहां लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए। वहीं यह दबंग खुलेआम असलहा लहराते नजर आए। हालांकि मामले की जानकारी मंझनपुर कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और उनके असलहे जब्त कर सभी को कोतवाली लाई। इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस घटना का किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पूर्व चेयरमैन के बेटों के लाइसेंसी कोतवाली जमा कर ली गई है। मंझनपुर कोतवाली में पूर्व चेयरमैन सहित 5 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि पूर्व चेयरमैन के बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके असलहे भी जमा करवा लिए गए हैं। लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी डीएम को पत्र लिखा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम रावत ने दी श्रद्धांजलि

संवाद365/नितिन अग्रहरि

53203

You may also like