कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण

October 20, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेले के अंतर्गत गंगनहर के किनारे बनाए जा रहे घाट का निरीक्षण में भारी अनियमितताएं पाई. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही वहां कार्य की निगरानी कर रहे अवर अभियंता को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर काम करने की हिदायत दी, गोविंदघाट का निरीक्षण करने निकले कुंभ मेलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण किया. वहां निरीक्षण के दौरान फाउंडेशन बनाने समेत पिलर बनाने में गुणवत्ता को मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया.  इस पर मेलाधिकारी ने संबंधित अवर अभियंता को वहां से हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि मेले के दौरान होने वाले स्थाई और अस्थाई कार्यों की थर्ड पार्टी द्वारा गुणवत्ता की जांच की जायेगी.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई में युवक की संदिग्ध मौत… घटनास्थल से नहीं मिला असलाहा

यह खबर भी पढ़ें-कमलेश तिवारी के परिवार से मिले सीएम योगी

संवाद365/नरेश तोमर 

42717

You may also like