समय पर पूरा होगा महाकुंभ का कार्य- सीएम रावत

September 20, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है केवल सवा साल महाकुंभ होने में बचे हैं और अभी तक हरिद्वार में कुंभ कार्य शुरू नहीं हुए हैं। जिसे लेकर हो रही राज्य सरकार की किरकिरी के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने भरोसा जताया है कि सभी कुंभ कार्य समय से पूरे हो जाएंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मिलने पहुंचे स्वामी अवधेशानंद गिरि से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के अधिकतर दीर्घकालीन कार्यों का टेंडर हो चुका है और कुछ कार्य अभी पाइपलाइन में हैं वही धीमी गति से हो रहे है।  हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण पर भी सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पहले चौड़ीकरण करने वाली कंपनी करप्ट हो गई थी जिसके चलते यह कार्य काफी दिन तक रुका रहा और अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हस्तक्षेप के बाद यह कार्य शुरू हो गया है और कुंभ से पहले हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बन जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार का महाकुंभ 2021 ऐतिहासिक होगा।

यह खबर भी पढ़ें-पूर्व सीएम हरीश रावत की कोर्ट में पेशी… कांग्रेसी नेता ने सरकार पर लगाया आरोप

यह खबर भी पढ़ें-सांसद और विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

संवाद365/नरेश तोमर

41715

You may also like