मुंबई- श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ समापन, देवभूमि लोक कला उद्दगम चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया आयोजन

November 6, 2022 | samvaad365

देवभूमि लोक कला उद्दगम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त समाज द्वारा मुंबई में 7 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं सामाजिक कार्यक्रमों का समापन हुआ.

ऋषिकेश से व्यासजी आचार्य विपिन कृष्ण कांडपालजी एवं आचार्य श्री पुनित रतूड़ीजी, श्री अशोक रियालजी, श्री भूवनेश्वर भट्टजी, प्रमोद चमोलीजी, श्री हेमंत भट्टजी श्री अरविंद रावतजी मां भगवती के महायज्ञ को सफल बनाने के लिए मुंबई पहुंचे.

वहीं  गणेशजी नाईक, संजीव नाईक और विजयजी चौगुले के साथ साथ समस्त नगरसेवक इस महायज्ञ में सामिल हुए.

धार्मिक कार्यक्रम श्रीमद् देवी भागवत कथा के साथ साथ 7 दिवसीय सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन बहुत बेहतरीन रहा.

सामाजिक कार्यक्रमों में सातों दिन योग/ध्यान, मुफ्त चिकित्सा शिविर, अनाथ व आदिवासी बच्चों की पढ़ाई में मदद, वृद्धाश्रमों एवं बुजुर्गों की मदद एवं वृक्ष रोपण का सफल आयोजन हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड, हिमांचल, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं बंजारा समाज की भाषा एवं लोक कला संस्कृति का प्रचार प्रसार किया. इस महायज्ञ में राजराजेश्वरी मां भगवती नंददेवी की डोली एवं कलश यात्रा CBD बेलापुर नंदादेवी मंदिर से ऐरोली नवी मुंबई तक भव्य रुप से झांकी निकाली गई.

देवभूमि लोक कला उद्दगम चेरिटेबल ट्रस्ट टीम ने समस्त समाज, संगठनों, महिला मंडलों, भजनमंडलियों मां भगवती के महायज्ञ से जुड़े सभी लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद व आभार व्यक्त किया.

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.7 मैग्नीट्यूड की नापी गई तीव्रता

82862

You may also like