प्याज ने निकाले लोगों के आंसू… दून में 65 से 80 रुपए किलो हुआ प्याज… यहां मिलेगा सस्ता प्याज

November 15, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्याज के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। देहरादून में ही प्याज 65 से 80 रुपये किलो तक मिल रही है। इससे लोग खासे परेशान हैं। दाम बढ़ने से प्याज की बिक्री भी काफी कम हो गई है। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए निरंजनपुर मंडी में आज से प्याज के काउंटर लगाए जाएंगे, जिन पर प्याज 48 रुपये किलो मिलेगा। मंडी पर्यवेक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा प्याज के 10 रिटेल काउंटर लगाए जाएंगे, जहां से कोई भी ग्राहक 48 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद सकेगा। साथ ही प्रति व्यक्ति को 5 किलो ही प्याज मिल सकेगी।

यह खबर भी पढ़ें-बाल दिवस पर गरीब बच्चों को तोहफा पूर्व प्रधान राजेश कुंवर ने किया स्वेटर का वितरण

यह खबर भी पढ़ें-69वें राजकीय आद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शानदार आगाज़

संवाद365/किशोर रावत

43489

You may also like