ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

September 19, 2019 | samvaad365

हमीरपुर: हमीरपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। आपको बता दें ये वही अपराधी है जो  पहले गूगल में फर्जी वेबसाइट बनाते है  फिर सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे लोगो को फोन पर बहका कर अपने फर्जी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाने व पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ठगी करना इनके लिए आम बात थी लेकिन कुछ समय से साइबर क्राइम बढ़ने पर लोगों के जागरूक होने से इनका यह है गोरख धंधा कमजोर पड़ गया था। जिससे इन लोगों ने यह रास्ता छोड़कर सीधे लूट का रास्ता अपनाया।मुखबिर  की सूचना दी कि UP 90 U 5796 के साथ कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं थाना प्रभारी ने देर ना करते हुए तुरंत स्कॉर्पियो को घेर लिया और अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया  इन अपराधियों के पास से दो असला है वह जिंदा कारतूस के साथ एक स्कॉर्पियो व 5 किलो सुखा गांजा बरामद किया इन अपराधियो के खिलाफ  कोतवाली बांदा, थाना लालपुरा, थाना पूंछ झांसी, थाना बिंवांर, कोतवाली महोबा, के साथ-साथ कोतवाली मुस्करा में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।आकाश सिंह उर्फ राजू, समीर अंसारी, सलमान के खिलाफ लूट, एनडीपीसी एक्ट,आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के हजारों कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.. रोड पर लगा जाम

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दो बच्चों से ज्यादा वाले प्रत्याशी भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

संवाद365/प्रदीप कुमार

41684

You may also like