पौड़ी: लापता जवान राजेंद्र नेगी को ढूंढने की गुहार… पढ़ें पूरी खबर…

January 27, 2020 | samvaad365

पौड़ी: जहां देश नें 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया वहीं पूर्व सैनिकों ने श्रीनगर में लापता जवान राजेंद्र नेगी को ढूंढने की केंद्र सरकार से मांग की. गुलमर्ग में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात उत्तराखण्ड के रहने वाले हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी लापता हैं, ड्यूटी के दौरान बर्फबारी में फिसलने के बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं लग पाई है. बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को गुलमर्ग के फॉरवर्ड पोस्ट पर ये हादसा हुआ था.

दरअसल, जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात उत्तराखण्ड के रहने वाले हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी लापता हैं। ड्यूटी के दौरान बर्फबारी में फिसलने के बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं लग पाई है। बताया जा रहा है कि 8  जनवरी को गुलमर्ग के फॉरवर्ड पोस्ट पर ये हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से ही परिजन सदमे में हैं और राजेन्द्र सिंह की सलामति की दुआ कर रहे है।

राजेंद्र नेगी सेना की 11वीं गढ़वाल राइफल में हैं और मौजूदा वक्त में गुलमर्ग की फॉरवर्ड पोस्ट में तैनात है। आशंका जताई जा रही है कि बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हवलदार राजेन्द्र अपनी पोस्ट से गिर गए और फिर भारी बर्फबारी में फिसलकर लापता हो गए। फिलहाल सेना ने उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया हुआ है लेकिन अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं लग पाई है। जिसके चलते आज गणतंत्र दिवस के दिन व्यापार सभा के अध्यक्ष, पूर्व सेनिक व स्थानिय लोगो ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होने सरकार से जल्द से जल्द लापता हुए राजेन्द सिंह नेगी को खोजने की मांग रखी।

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: जीत फाउंडेशन प्रधान कार्यालय पर किया गया झंडा रोहण

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान रावत

46018

You may also like