पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने शुरू किया अन्नपूर्णा सेंटर..जरूरतमंदो को दिया जाएगा राशन

April 10, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस महामारी के चलते पिथौरागढ़ जिले में ऐसे श्रमिक व व्यक्ति जो बरोजगार हो गए हैं, इन मजदूरों के खाद्य सामग्री व खाद्यान्न उपलब्द्ध कराए के लिए जिला प्रशासन में अन्नपूर्णा सेन्टर का संचालन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से हर जरूरत मंद व्यक्तियों, परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ ही भोजन भी कराया जा रहा है. इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शिक्षक असोसिएशन, व्यापार संघ के साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा जिले में वर्तमान तक कुल 15 राहत शिविर लगाए गए हैं. जिसमें कुल 1455  ब्यक्तियों को ठहराया गया है.

(संवाद 365/ नीरज कुमार )

https://www.youtube.com/watch?v=JySlQ9rejWs

यह खबर भी पढ़ें-मित्र पुलिस को सलाम… चंबा के 85 गांवों में खुद पहुंचाया राशन

 

 

 

 

48494

You may also like