आपदा की भेंट चढ़ रही हैं योजनाएं… कई क्षेत्रों में गहरा रहा है पानी का संकट

October 7, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदा के कारण जल संस्थान विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है. विभाग की 106 योजनाएं आपदा की भेंट चढ़ी हैं. जिन पर आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. किसी तरह विभाग की ओर से जुगाड़ के जरिये लाइनों को दुरूस्त किया गया है. जो आये दिन खराब हो रही हैं और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपदा मद में विभाग की ओर से धनराशि की डिमांड की गई. लेकिन आज तक विभाग को एक भी ढेला नहीं मिल पाया है. दरअसल, मानसून सीजन में आपदा से जल संस्थान विभाग को चार करोड़ का नुकसान हुआ है. योजना के ध्वस्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया. ऐसे में विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्लास्टिक के पाइपों से योजना को संचालित किया जा रहा है. मगर जुगाड़ की व्यवस्था भी कब तक काम आयेगी. आये दिन योजना क्षतिग्रस्त हो रही है और ग्रामीण जनता परेशान है.

यह खबर भी पढ़ें-अष्टमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन… दुर्गा महाआरती में जुटे श्रद्धालु

यह खबर भी पढ़ें-आरएसएस ने किया पथसंचालन… पुष्पवर्षा से किया स्वंय सेवकों का स्वागत

संवाद365/कुलदीप राणा

42303

You may also like