हरेला के तहत काण्डाजाख मे वृक्षारोपण

July 18, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: हरेला के तहत जौनपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा काण्डा जाख मे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के आसपास ग्रामिणो, राजस्व विभाग, इको पर्यटन समिती, और शिक्षकों ने मिलकर वृक्षा रोपण किया. सदस्य क्षेत्र पंचायत काण्डाजाख जयपाल कैरवाण ने कहा की पर्यावरण के संरक्षण में वृक्षारोपण अनिवार्य है. हरेला उत्तराखण्ड का पारम्परिक त्योहार है जिसका सम्बन्ध हरियाली से है हरियाली ही पर्यावरण की द्योतक है. इस वृक्षा रोपण मे गांव के लोगो के साथ साथ इको पर्यटन समिती काण्डाजाख ने भी वृक्षारोपण मे योगदान दिया.

इस अवसर राजस्व उपनिरिक्षक सुनील अग्रवाल, सदस्य क्षेत्र पंचायत जयपाल कैरवाण, प्रधानाचार्य उच्चतर माध्यात्मिक विद्यालय राकेश कोहली, प्रधानाचार्य जूनियर हाइस्कूल पुरूषोतम, कौर सिह कैरवाण, प्रताप सिंह पंवार, कलम सिह, बलदेब कैरवाण, रविन्द्र सिह, बृजपाल सिह आदि लोग मौजूद रहे.

(संवाद 365/सुनील सजवाण)

यह खबर भी पढ़ें-विवादों के चैंपियन को बीजेपी ने 6 साल के लिए निकाला

 

 

39488

You may also like