पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

April 14, 2020 | samvaad365

प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के नाम एक और संबोधन किया. पीएम मोदी ने यह ऐलान किया कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया जाएगा. पीएम ने यह भी कहा कि देशवासियों और राज्यों की ओर से यही सुझाव आ रहे थे. पीएम ने कहा कि 3 मई तक सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही यह भी कहा कि 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के आधार पर थेड़ी सी राहत दी जा सकती है लेकिन यह सब कस्बों और जिलों की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा.

पीएम मोदी की बड़ी बातें

भारत की लड़ाई मजबूत है – पीएम
देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम
अंबेडकर जयंती पर सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन
पीएम ने किया बाबा साहेब का जिक्र
देशवासियों का संयम प्रेरक है – पीएम
नए वर्ष पर कुशल स्वास्थ्य की कामना- पीएम
भारत ने पहले ही विदेशी यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की- पीएम
100 मरीजों से पहले ही आइसोलेशन अनिवार्य किया- पीएम
भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजान नहीं किया- पीएम
समस्या बढ़ने से पहले ही रोकने का प्रयास किया- पीएम
बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी- पीएम
समय पर फैसले न लेते तो स्थिति खतरनाक होती- पीएम
अर्थव्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ी है- पीएम
लोगों का जीवन सबसे ज्यादा कीमती- पीएम
पीएम ने राज्य सरकारों के काम को भी सराहा
लाॅकडाउन बढ़ाने का सुझाव आता है- पीएम
भारत में लाॅकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया
3 मई तक अनुशासन का पालन करना है- पीएम
पहले से भी बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी है- पीएम
20 अप्रैल तक हर कस्बे को परखा जाएगा- पीएम
आगे और भी कठोर होने की जरूरत- पीएम
20 अप्रैल के बाद कुछ अनुमति दी जा सकती है- पीएम
न लापरवाही करनी है न करने देनी है- पीएम
कल विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी- पीएम
नई गाइडलाइन में गरीबों के हितों का ध्यान- पीएम
देश में राशन का पर्याप्त भंडार है- पीएम
20 अप्रैल से कुछ शर्तों पर छूट मिल सकती है- पीएम
कोरोना की वैक्सीन के लिए युवा वैज्ञानिक आगे आएं- पीएम
घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें- पीएम
घर में बने फेस कवर का अनिवार्य उपयोग करें- पीएम

कोरोना वायरस पर पीएम मोदी का संबोधन लाइव

#कोरोना वायरस पर #पीएम मोदी का #संबोधन लाइव

Posted by Samvaad365 on Monday, 13 April 2020

48570

You may also like