वृन्दावन देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर स्वामी हरिदासीय प्रसाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा परीक्षार्थियों को वितरित किया गया प्रसाद

November 14, 2021 | samvaad365

वृन्दावन- तीर्थनगरी में देवोत्थान एकादशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाई। परिक्रमा मार्ग में आस्था की अटूट मानव श्रंखला नजर आई। हजारों पग अपने इष्ट की आस्था में देर रात तक परिक्रमा मार्ग में फिरते रहे। देवोत्थान एकादशी पर तीर्थनगरी की पंचकोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय व देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने नगर की पंचकोसी परिक्रमा का पुण्य कमाया। परिक्रमा में श्रद्धालु अपने इष्ट का स्मरण करते व संकीर्तन करते हुए चल रहे है.

स्वामी हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट रसोपासना पीठ के तत्वाधान में देवोत्थान एकादशी पर परिक्रमार्थियों के लिए सेवा शिविर लगाया। शिविर में व्रती परिक्रमार्थियों के लिए दूध व फल वितरण का आयोजन किया गया।वही अन्य परिक्रमार्थियों के लिए भोजन प्रसाद एवं जल का वितरण किया गया। स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने कहा कि वृंदावन धाम की परिक्रमा देने दूर-दूर से लोग आते हैं। उनकी सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इसी क्रम में स्वामी हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा परिक्रमार्थीयो के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। यह पुण्य आयोजन कई वर्षों से लगातार चल रहा है। वही कार्यक्रम के संयोजक महंत मोहिनी बिहारी शरण ने बताया कि देवोत्थान एकादशी के दिन से घरों में शुभ कार्य आरंभ हो जाते हैं। आज के दिन से गृह प्रवेश,विवाह आदि शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। वही इस मौके पर आचार्य बद्रीश, सौरभ गौड, राजकुमार शर्मा, रामविलास चतुर्वेदी, निहाल सिंह सुमित अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,हरीश अग्रवाल,मनोज ,राहुल,अमन, पप्पू, एस. बी.अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

(संवाद365,अमित शर्मा)

68993

You may also like