रुद्रप्रयाग: पार्किंग से अवैध वसूली कर रही पालिका… अभी तक पार्किंग नहीं हो पाई हैंडओवर

March 16, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग में नगर पालिका परिषद वाहन चालकों से पिछले एक साल से अवैध वसूली कर रही है, लेकिन इस वसूली को रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. जाम से निपटने के लिए प्रसाद योजना के तहत पुनाड़ गदेरे के ऊपर पार्किंग का निर्माण किया गया. लेकिन पार्किंग का उपयोग शहर में जाम व्यवस्था को ठीक करने की बजाय प्राईवेट वाहनों का अड्डा बना हुआ है, जिनसे नगर पालिका अवैध वसूूली कर रहा है. इस पार्किंक को पालिका को हैंड़ओवर किए बगैर ही संचालन का जिम्मा दिया गया था. बशर्तें यह पार्किंग तीर्थ यात्रियों एवं ब्रांच रूट पर चलने वाले वाहनों के लिए निःशुल्क थी. लेकिन पालिका पिछले एक साल से बिना हैंडओवर की इस पार्किंग से अवैध वसूली कर रही है. आलम ये है कि इस पार्किंग में प्राइवेट वाहन महीनों से खड़े हैं. 50 से 70 वाहनों वाली इस पार्किंग में प्रत्येक वाहन चालक से प्रति माह छः सौ रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक वसूला जाता है.

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक IFS अधिकारी में पाॅजिटिव पाया गया

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: कोरोना वायरस का खौफ… अलर्ट मोड में चंबा नगर पालिका

संवाद365/कुलदीप राणा

47781

You may also like