सहारनपुर: वीआईपी प्रेस क्लब द्वारा किया गया सभा का आयोजन

May 29, 2020 | samvaad365

सहारनपुर: वीआईपी प्रेस क्लब की ओर से क्लब मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो चरणों में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता फैलाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा मीटिंग में तीन पत्रकारों को क्लब में संगठन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जिसमें सहारनपुर नगर के टीवी पत्रकार शहज़ाद अंजुम को सहारनपुर मंडल का अध्यक्ष तथा बिलाल अहमद को मंडल सचिव, नीटू सैनी को छुटमलपुर नगर प्रभारी, मसरूर मलिक को सहारनपुर सहित गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए छुटमलपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गुप्ता ने कहा कि पत्रकारो को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने तथा पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है, उन्होंने ने कहा कि पत्रकारों को ईमानदारी के साथ तटस्थता बरतनी चाहिए सभा में मुस्लिम टुडे के संपादक माजिद अली खां ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारिता साहित्य और इतिहास एक जैसे नहीं है इसलिए पत्रकारों को भाषाई ज्ञान और तथ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर शहज़ाद अंजुम ने वहां मौजूद पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का वह उत्पीड़न नही होने देंगे और सहारनपुर मंडल में सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाना उनकी प्रथमिकता रहेगी। सरकार से एक जुट होकर पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया जाएगा, पत्रकार किसी भी संगठन का हो हम जरूरत होने पर उसकी बिना भेदभाव हर प्रकार सहायता एवं सहयोग करेंगे।

मंडल अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा होते ही वीआईपी प्रेस क्लब के चैयरमेन डा. गुलबहार ने मंडल अध्यक्ष शहज़ाद अंजुम का गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभा में आए अन्य सभी पत्रकारों का भी मालार्पण कर स्वागत किया, डॉ. गुलबहार ने क्लब के बारे में बताते हुए कहा कि क्लब को पूरे देश में फैलाना है तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा करनी है और उन्हें सशक्त बनाना है, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गुप्ता ने की, संचालन वेदपाल गौतम ने किया इस मौके पर अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 602… दोपहर तक मिले 102 नए मामले

संवाद365/शहज़ाद अंजुम

50301

You may also like