कलयुग का श्रवण कुमार देखिए… माता पिता को करवा रहे हैं कांवड़ पर यात्रा

October 3, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी में इन दिनों कलयुग का श्रवण कुमार देखा जा सकता है. जो अपने माता-पिता को नवरात्रि के मौके स्नान कराने के बाद कांवड़ में उन्हें बैठाकर कौशांबी के रामपुर हटवा गांव से लगभग 2 सौ किलो मीटर दूर चित्रकूट धाम लेकर जा रहे हैं. कावड़ में माता-पिता को बैठाकर ले जा रहे कलयुग का श्रवण कुमार समाज के उन लोगों को संदेश भी दे रहे हैं जो अपने माता पिता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित हटवा रामपुर मडूकी के रहने वाले सूबेदार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार और माता पिता का भरण पोषण करते है. पिता ने कामता धाम में दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. पैसों की तंगी के चलते वह अपने माता पिता को गाड़ी से तीर्थ यात्रा करवाने में असमर्थ था.

यह खबर भी पढ़ें-शहीद दीपक वालिया को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, माताश्री मंगला जी ने की शिरकत

संवाद365/नितिन अग्रहरि

42159

You may also like