शाहजहांपुर: जिला कारगार के कैदियों की शानदार पहल… कैदियों ने तैयार की पीपीई कीट

May 11, 2020 | samvaad365

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में  कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार के बंदियों ने पीपीई किट तैयार की है। यह पीपीई किट वॉशेबल है और तीन बार यूज की जा सकती है। कम पैसे में इस किट को तैयार कर कैदियों ने अन्य स्थानों के कैदियों के लिए अच्छा संदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कैदियों द्वारा 30000 से अधिक मास्क भी बनाए गए हैं। जिनका प्रयोग जिला कारागार और बाहर भी किया जा रहा है।

शाहजहांपुर के जिला कारागार में जेल प्रशासन की मदद से कैदियों ने पीपी किट तैयार की है। इस पीपी किट को बनाने में केवल ₹300 का खर्च आया है कपड़े की बनी हुई इस पीपीई किट को धोकर तीन बार यूज किया जा सकता है, जबकि अब तक बनी हुई।  किट एक बार यूज करने के बाद बेकार हो जाती थी। जेल प्रशासन ने इस संबंध में रणनीति तैयार कर कारागार के कैदियों से इस किट को तैयार करवाया है। जिसका प्रयोग अभी जिला कारागार में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिला कारागार के अधिकारियों का कहना है कि यहां आपूर्ति पूरी होने के बाद इस की आपूर्ति बाहर की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि कैदियों द्वारा 30000 से अधिक मास्क भी बनाए गए हैं, जिनका प्रयोग जिला कारागार और बाहर भी किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: मारपीट के मामले में चौकी इंचार्ज ने की पत्रकारों से बदसलूकी!

यह खबर भी पढ़ें-12 मई से शुरू होगी रेल सेवा… आज शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकट की बुकिंग

संवाद365/रमाशंकर दीक्षित

49606

You may also like