लोकसभा में पेश हुआ SPG संशोधन बिल

November 27, 2019 | samvaad365

बुधवार को लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने एसपीजी संशोधन बिल पेश किया. इससे तहत अब सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ये सुरक्षा मिलेगी. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को सिर्फ पांच साल तक ये सुविधा दी जाएगी. एसपीजी के कुछ नियमों में केंद्र सरकार की ओर से बदलाव किया गया है और इसी के तहत सोनिया गांधी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा को भी हटा दिया गया था. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कानून में बदलाव के लिए यह बिल लाया गया है.

शाह ने कहा कि शुरूआत में एसपीजी एक अधिशासी आदेश के तहत काम करती थी. बाद में एक कानून बना, जिसके बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप काम करने लगा. गांधी परिवार से एसपीजी कवर हटने के बाद हालांकि अब उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले है. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी का गठन किया गया था. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकार का मुखिया होता है इसलिए एसपीजी सिर्फ पीएम और उनके परिवार के लिए उपलब्ध रहेगी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें- हिमालयी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी… तापमान गिरने से बढ़ी ठंड

43854

You may also like