टिहरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना ट्रेनिंग

October 17, 2019 | samvaad365

टिहरी: 21 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए नगर पालिका नई टिहरी सभागार में कर्मचारियों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान उनको कई आवश्यक जानकारी दी गई। टिहरी जनपद के 9 विकासखंड चम्बा, जाखणीधार, भिलगंना, थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर के कार्मिंकों को मतगणना से संबंधित कार्मिक प्रशिक्षण नोडल अधिकारी सतीश नौटियाल व सहायक अधिकारियो के द्वारा दिया गया। शिक्षण में कार्मिंकों को मतपेटी खोलने, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र के रंग, वैध तथा अवैध मत आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतगणना सभी विकासखण्डों में 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने कार्मिकों को निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशिक्षण की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सभी तैनात कार्मिंक निडर होकर निष्पक्ष तरह से कार्य करें, साथ ही मतगणना में सावधानी बरते। मतगणना के दौरान कोई भी कार्मिंक किसी भी उम्मीदवार, अभिकर्ता से किसी भी बात पर न उलझें, यदि कोई उम्मीदवार, अभिकर्ता किसी भी प्रकार का विवाद करे तो कार्मिंक अपने-अपने आरओ को यह बात बताएं।

यह खबर भी पढ़ें-घरेलू कलह के चलते पिता ने पांच साल की मासूम को नदी में फेंका… मौत

यह खबर भी पढ़ें-चारधामों की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बनेगा कानून… आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं ने सौंपा प्रारुप

संवाद365/बलवंत रावत

42620

You may also like