टिहरी: वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के गगन को पुणे स्पर्धा 2020 में प्रथम स्थान

February 28, 2020 | samvaad365

टिहरी: पुणे में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। 20 और 21 फरवरी को वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट पुणे की ओर से आयोजित स्पर्धा 2020 में वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र गगन त्रिपाठी ने पहला स्थान हासिल किया है। गगन उत्तराखंड से एक मात्र प्रतिभागी थे।

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के अधीन कार्यरत वैकुंठ मेहता इंस्टीट्यूट हर साल विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस वर्ष स्पद्र्धा 2020 के लिए भारत वर्ष से कुल 19 समूहों का चयन किया गया था। आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, कृषि विवि, टिस्को समेत विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड राज्य की ओर से वीरचंद्र सिंह गढ़वाल औद्यानिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के पर्वतीय परिसर रानीचौरी के बीएसएसी द्वितीय वर्ष के छात्र गगन त्रिपाठी ने भी शिरकत की। उन्होंने ‘ग्रामीण महिला सशक्तिकरण’ विषय अपना प्रस्तुतीकरण दिया। चयन समिति ने उनके विषय को सर्वोत्तम और प्रस्तुतीकरण को उत्कृष्ट पाते हुए प्रथम स्थान दिया। गगन को इस थीम के लिए केवीके के वैज्ञानिक कीर्ति कुमारी ने बतौर गाईड कार्य किया। गगन ने प्रतियोगिता में प्रथम आने पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. वीपी खंडूरी, वैज्ञानिक कीर्ति कुमारी, सुमित चौधरी आदि नरे खुशी जताई है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: दिल्ली दंगों में पहाड़ के नौजवान की मौत

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

47238

You may also like