थराली : आवारा पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए समाजसेवी रमेश थपलियाल ने शुरू की अनूठी पहल

October 25, 2021 | samvaad365

थराली में समाजसेवी रमेश थपलियाल ने अनूठी पहल की है । दरसल कई बार हमने सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं की सड़क दुर्घटना में मौत की खबरें सुनी होंगी जिससे पशुओं की मोत पर दुख सभी जताते हैं लेकिन समाजसेवी रमेश थपलियाल ने इन पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाने  के लिए सराहनीय पहल की शुरूआत की है । जो आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने में काफी मददगार साबित होगी । बता दे की समाजसेवी रमेश थपलियाल ने नगर पंचायत थराली और पशुपालन विभाग के सहयोग से थराली में बाजारों में घूम रहे आवारा पशुओं ,गाय ,बैल ,और कुत्तों को रात्रि के समय वाहन से होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए  रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने की शुरुआत की है ,ये कॉलर रात्रि में इन आवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने में मददगार साबित होगा । रमेश थपलियाल ने बताया कि देहरादून निवासी हितेश कुनियाल ने सोशल मीडिया पर आए दिन आवारा पशुओं की दुर्घटना की खबरो के बाद उनसे संपर्क किया ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से इन मूक पशुओं को बचाने की कोशिश की जा सके । जिसके बाद उनकी संस्था ने थराली नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं की गणना के बाद रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने का काम शुरू किया गया है ।

संवाद365,डेस्क

68275

You may also like