आज भी कायम है कुप्पी युद्ध… रामलीला में आयोजित किया जाता है कुप्पी युद्ध

October 9, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी के दारानगर में आयोजित होने वाली रामलीला का कुप्पी युद्ध आज भी अपना स्वरुप कायम किये हुए है. इस युद्ध में राम-रावण दल की सेनाएं वास्तविक युद्ध करती है. जिसे देखने के लिए आसपास के इलाके से बड़ी तादात में लोग जमा होते है. यहाँ की रामलीला अनवरत 240 वर्षो से बिना किसी बाधा के परंपरा अनुसार होती चली आ रही है. कुप्पी युद्ध का रोमांच ही ऐसा होता है की इसे देखने के लिए दर्शक खुद ब खुद मैदान में खिंचे चले आते हैं. दो दिवसीय कुप्पी युद्ध में पहले दिन काले कपड़ों में सजी रावण की सेना की जीत होती है तो दूसरे दिन लाल कपडे में युद्ध करने वाले राम की सेना असत्य पर सत्य की जीत का विजय पर्व मानती है.

दारानगर की रामलीला में कुप्पी युद्ध के लिए दो दिन में 7 लड़ाई दोनों दलों के बीच होती है. पहले दिन चार चरणों में लड़ाई होती है. पहले दिन की चारों लड़ाई रावण की सेना जीतती है. दूसरे दिन तीन लड़ाई होती है. यह तीनो लड़ाई जीत कर राम की सेना विजय दशमी का पर्व मानती है. दोनों दिन के सभी साथ युद्ध दस-दस मिनट के होते है. राम व रावण दोनों ही दल में 25-25 सेनानी होते है. युद्ध इतना विकराल होता है कि देखने वालो के रोंगटे खड़े हो जाते है. युद्ध में सेनानी घायल भी हो जाते है लेकिन रण भूमि की मिटटी ही इनके लिए दवा का काम करती है.

यह खबर भी पढ़ें-सिर पर बैठा बंदर निकाल रहा था जूं… फिर भी मस्ती में काम कर रहे थे कोतवाल… वीडियो वायरल

यह खबर भी पढ़ें-मुंबई: वाशी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लगी आग… बड़ा हादसा होने से टला

संवाद365/नितिन अग्रहरि

42348

You may also like