परिवहन विभाग को डग्गामार बसों की वजह से हो रहा है लाखों रुपए का नुकसान

September 7, 2019 | samvaad365

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अवैध डग्गामार बसों की वजह से परिवहन विभाग को लगभग 25 से 30 लाख रूपये का रोज नुक़सान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र में इन्ही बसों द्वारा अवैध काले कारोबार का धंधा जारी है। रोडवेज के सामने ही कई प्राइवेट वाहन खड़े रहते हैं जो रात में गाड़ी बुकिंग के बहाने सवारियों को बैठाते हैं। कई बार इन वाहनों से हादसे हो चुके हैं और यात्रियों को लूटा जा चुका है। कटरा में रोडवेज से आगे जलालाबाद रोड पर तीन ट्रैवल्स चल रहे हैं जो जयपुर की सवारिया बैठाते हैं। तिलहर में विरियागंज पुलिस चौकी के पास जैतीपुर रोड की टैम्पो मैजिक व मारुति वैन वाले सवारियां बैठा लेते हैं। खैरपुर चौराहा से कटरा बस जलालाबाद रोड की सवारियां प्राइवेट डग्गामार वाहनों द्वारा बैठा ली जाती हैं। तिलहर के दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने खान साहब के ढाबे पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा रहता है वहां बाकायदा होटल भी बस वालों ने मिलकर खोल रखा है। लोगों का कहना है कि 6 लाख रुपए महीना एआरटीओ विभाग को बस मालिकों द्वारा इकट्ठा होकर दिया जाता है।

यह खबर भी पढ़ें-ट्रैक्टर से टकराया ट्रक… दो की मौत दर्जनों लोग घायल

यह खबर भी पढ़ें-बादल फटने से चमोली में नुकसान… दर्जनों वाहन मलबे में दबे… जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

संवाद365/रमाशंकर दीक्षित

41240

You may also like