UP: बलिया पहुंचा कोरोना वायरस… स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

February 7, 2020 | samvaad365

बलिया: यूपी के बलिया में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। चाइना से बलिया लौटे एक व्यापारी में कोरोना वायरस होने की बात कही जा रही है। जिसका ब्लड सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। फिलहाल कोरोना वायरस के संदिग्ध को कोरोना वार्ड में भर्ती कर उसके उपचार की कोशिश की जा रही है। वहीं मामले के सामने आते ही स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

आपको बता दें बलिया जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से प्रभावित संदिग्ध भारतीय युवक व्यपार करने के लिये चीन गया हुआ था, जहां वह रहकर व्यपार कर रहा था और वह युवक चीन से वापस अपने घर आया आया था, वापस आने पर उसको कुछ परेशानी सी हुई जिसके कारण वह जिला अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचा था। तो चिकित्सकों को वह युवक कोरोना वायरस से संदिग्ध लगा। जिससे की आनन फानन में कोराना वार्ड में भर्ती किया गया और डॉक्टरों की टीम जाँच में जुट गयी है वहीं यह जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। तो वहीं स्वास्थ विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=USTqeIiuAms&t=70s

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: संस्कृति एवं कला परिषद ऑडिटोरियम के लोकार्पण के साथ शुरू हुआ 21वां भारत रंग महोत्सव

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/सागर गुप्ता

46422

You may also like