उत्तर प्रदेश: कोई भूखा न सोये इसलिए बांट रहे विनय अग्रवाल मुफ्त भोजन

May 8, 2021 | samvaad365

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हर शख्‍स डरा हुआ है। सब अपने घरों में कैद रहकर कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। वही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उधोगपति विनय अग्रवाल अपनी परी रशोई से हजारों लोगों को निशुल्क भोजन वितरण कर रहें है। विनय अग्रवाल लगातार समाज सेवा कर रहें है। उन्होंने शाहजहांपुर में परी रसोई का भी शुभारंभ किया जहाँ पर लोगो 10 रुपये में भर पेट भोजन मिल रहा है। वही मेडिकल कालेज में मरीज तमीदारो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे है। टीम के सदस्य अंकुर कटियार का कहना है। विनय अग्रवाल के निर्देशन में लगातार भूखें लोगों को भोजन भेजा जा रहा है। विनय अग्रवाल का सपना है ,कोई भूखा न सोये ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-कोविड सम्बंधी राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

61251

You may also like