नहीं रहे दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, कोरोना से थे संक्रमित

September 25, 2020 | samvaad365

शुक्रवार को बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उन्हें  5 अगस्त को भर्ती चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका 2 महीने से इलाज चल रहा था। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। एसपी बालासुब्रमण्यम को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। सबसे ज्यादा गाने गाए जाने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हैं। उन्होंने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीते हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम को 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। एसपी बालासुब्रमण्यम अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बेटे एसपी चरण करेंगे। मालूम हो कि सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने बतौर सिंगर के अलावा एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में भी काम  किया है। उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।

https://youtu.be/6HPWUJet9vI

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर धरना प्रदर्शन, भारत बंद के समर्थन में किया प्रदर्शन

संवाद365/डेस्क 

54669

You may also like