राशन में हेराफेरी को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को घेरा

November 4, 2020 | samvaad365

फतेहपुर के धाता विकासखंड के तुलसीपुर ऐरई गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ग्रामीणों ने अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी की गाड़ी घेरकर उनहें शिकायती पत्र दिते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. लोगों का आरोप है की कोटे का चयन ना केवल मनमाने तरीके से किया गया है बल्कि गरीबों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ भी चहेतों को दिया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर वर्ष 2016 में भी मनरेगा में धोखाधड़ी का आरोप लगाया. मामले को लेकर जब संवाद 365 के संवाददात ने मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा की मामला में टीम गठित कर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365\ अतीक अहमद)

यह भी पढ़ें- इंटीरियर डिजाइनर आत्मदाह मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

55611

You may also like