सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना

November 27, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून  में टिहरी जिले के ग्राम समणगांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर PMGSY मुख्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। दरअसल, निदेशालय प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना आईटी पार्क देहरादून में  जिला टिहरी गढ़वाल  के तहसील घनसाली ग्राम पंचायत समण गांव अन्तर्गत धोपडधार -समण गांव मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की मांग के लिए धरना शुरू किया गया। आपकों बता दें कि 2015 में रोड की खुदाई का काम शुरू हुआ जो पूरा हो चूका हैं, पर पिछले 4 सालों से एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया, noc मिलने के बाबजूद भी सरकार गांव वालों की सुन नहीं रही हैं। इस ग्राम सभा में 3500 परिवार रहते है, आये दिन लोगों को पहाड़ों में बहुत समस्यों से जूझना पड़ता हैं।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता उदयराम सेमवाल ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से धोपडधार समणगांव मोटर मार्ग व पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन सम्बन्धित विभाग ने पांच साल पहले सड़क खोदकर छोड़ दी व भिलंगना नदी पर पुल भी नहीं बनाया। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा विभाग से विगत दिनों सड़क व पुल निर्माण हेतु निवेदन किया गया था लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी जिस कारण आज हमें धरना देने को विवश होना पड़ा। सेमवाल ने कहा कि यदि शीघ्र सड़क व पुल का निर्माण नहीं किया जाता तो हम उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। आज के धरने का नेतृत्व राजेन्द्र सेमवाल ने किया , उनके साथ ग्राम पंचायत की जनता में गंगा प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद सेमवाल, उदय राम सेमवाल, गोविंद राम जोशी, जगदीश प्रसाद सेमवाल ( पूर्व सैनिक), भगवान दत्त, अब्लेश्वर,  जितेंद्र प्रसाद, नत्थी राम बडोनी, कमल प्रसाद सेमवाल, गोविंग प्रसाद, देवा नंद, दिनेश सेमवाल व चैत राम बडोनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी आग… हजारों का सामान जलकर खाक

यह खबर भी पढ़ें-जेपी रेजीडेंसी मेन्योर में क्रिसमस केक मिक्सिंग कार्यक्रम का आयोजन

संवाद365/हर्षमणि उनियाल

43847

You may also like