महिला होमगार्ड ने ऐसे बचाई 15 लोगों की जान…

September 13, 2019 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला होमगार्ड कांस्टेबल की सुझबूझ की वजह से 15 लोगों की जान बच गयी। दरअसल, सोमवार को  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचल दस्ता  एक अवैध टावर सील करके आ रहा था इसी दौरान गाड़ी के चालक को दिल का दौरा पड़ गया चलती गाड़ी में चालक की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सीट के पास बैठी महिला कांस्टेबल मंजू उपाध्याय का ध्यान जब  ड्राइवर की तरफ गया और देखा कि गाड़ी की दिशा रास्ते से भटक रही है तो  मंजू उपाध्याय ने आनन-फानन में  ब्रेक को दबाते हुए स्टेरिंग को काबू किया जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग चकित रह गए हालांकि इस दौरान गाड़ी  रास्ते पर खड़ी कुछ ठेली पटरी से भी टकरा गई थी  जिस वक्त यह घटना घटी  उस वक्त गाड़ी में 15 से 20 लोग मौजूद थे गाड़ी रुकने के बाद जब लोगों ने देखा कि क्या हुआ है  और मंजू की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से एक बड़ी घटना बच  गई है।

इस घटना के बाद जैसे ही गाड़ी रुकी उसके बाद ड्राइवर को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया बताया जा रहा है कि ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो चुकी है। वहीं जो लोग उस वक्त गाड़ी में मौजूद थे वह सभी लोग मंजू उपाध्याय की बहादूरी और जागरूकता की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं

यह खबर भी पढ़ें-छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या…डांट से नाराज होकर दिया वारदात को अंजाम

यह खबर भी पढ़ें-डोबरा चांठी पुल पर राजनीति शुरू… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/नदीम अली

41485

You may also like