चीन-पाक से निपटने के लिए तैयार है एयरफोर्स, फाॅरवर्ड एयरबेस पर दिन रात चल सकता है अभियान

September 26, 2020 | samvaad365

भारत का अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन के साथ विवाद लगातार जारी है। खासतौर पर पिछले कुछ महीनों से भारत चीन सीमा विवाद बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय में संदेह को नकारा नहीं जा सकता है कि पाकिस्तान और चीन भारत के खिलाफ एक हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय वायुसेना भी पूरी तरह से तैयार है।

अपनी रणनीति को लेकर  वायुसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह दोनों मोर्चों पर एक साथ संचालन के लिए तैयार है। वायुसेना का फॉरवर्ड एयरबेस जहां से पाकिस्तान करीब 50 किलोमीटर दूर हैं और रणनीतिक दौलत बेग ओल्डी लगभग 80 किलोमीटर है वहां दिन और रात दोनों समय के लिए लड़ाकू, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर तैयार हैं और दोनों जगह यानी कि पाकिस्तान और चीन पर नजर रखे हुए हैं।

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस फारवर्ड एयरबेस पर सुखोई 30 एमकेआई और सी 130 जे सुपर हरक्यूलिस, आईयूशिन 76 और एंटोन 32 सहित ट्रांसपोर्ट विमानों का संचालन हो रहा है। चीन के साथ चल रहे संघर्ष के को देखते हुए लड़ाकू विमान दिन और रात दोनों समय पर एयरबेस के बाहर और अंदर उड़ान भर रहे हैं और  परिवहन विमान लगातार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थित ठिकानों में सैनिकों के लिए राशन और गोला-बारूद की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।

भारतीय वायु सेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट रैंक के एक पायलट ने बताया, कि आधुनिक प्लेटफॉर्म के कारण, भारतीय वायुसेना पूरी तरह से प्रशिक्षित है और किसी भी ऑपरेशन को करने के दोनों मोर्चों से तैयार है।

भारत चीन सीमा विवाद के साथ ही ये भी नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान और चीन ऐसे मौके का फायदा उठा सकते हैं लेकिन उससे निपटने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना दोनों ही तैयार है ये बात वायुसेना के बयान से स्पष्ट होती है। क्योंकि भारतीय वायुसेना के विमान दिन और रात दोनों समय दोनों देशों के खिलाफ अभियान चलाने में सक्षम भी हैं और तैयार भी हैं।

यह खबर भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने ई-ऑफिस के जरिए की पत्रावलियों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा

संवाद365

54697

You may also like