ढाई महीने बाद कोर्ट से मिली पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया को रिहाई

November 7, 2020 | samvaad365

उत्तरप्रदेश: पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया को कोर्ट से रिहाई मिल गई है. प्रशांत ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी. प्रशांत ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मेरी रिहाई अधूरी है जब तक सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, उमर खालिद, शरजील, आनंद तेलतुंबड़े, अखिल गोगोई और अन्य सभी राजनीतिक बंदी फासीवादी सरकार के जेलों से रिहा नहीं होते’

बतां दें की राम मंदिर को लेकर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस ने उनहें 18 अगस्त को उनके दिल्ली स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले भी बीते साल भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टि्वटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भी प्रशांत कनौजिया को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि मामले में सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद उन्हें तत्काल रिहा करने के आदेश दिए गए थे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-बागेश्वर: अपने क्षेत्र में ‘आप’ को करेंगे मजबूत- बसंत कुमार

55757

You may also like