भारत में पिछले 6 दिनों में कोरोना के 15 हजार से भी ज्यादा नए मामले

May 7, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचाया हुआ है, पिछले 6 दिनों में खासतौर पर भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के मामले 50 हजार के पार पहुंच चुके हैं। गुरूवार तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में 52,952 कुल कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है। इसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक 15,267 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि इस वक्त एक्टिव केस 35,902 हैं।

हर दिन तेजी से बढ़ता ग्राफ

भारत में पिछले 24 घंटों में करीब 3500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 90 लोगों की मौत हो चुकी है, यह आंकड़ा पिछले तीन दिनों में सबसे तेज है। अगर राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां पर अभी तक 16,758 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 651 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में भी तेजी से बढ़ा संक्रमण

महाराष्ट्र के बाद गुजरात अब कोरोना वायरस का केंद्र बन चुका है यहां पर तेजी से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, गुजरात में अभी तक 6,625 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 396 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेजी से बढ़ते आंकड़े

भारत में 1 मई से कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं, 1 मई से 6 मई तक भारत में 15,730 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, 5 मई को 2963 कोरोना के नए मामले सामने आए। 4 मई को 3932 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है।

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़े हैं हालांकि टेस्ट में मामले में भी हमने तरक्की की है, भारत अभी तक 13 लाख से भी ज्यादा टेस्ट कर चुका है उम्मीद है कि टेस्ट भी आगे और बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक: जहरीली गैस का रिसाव हुआ बंद… 7 लोगों की मौत

संवाद 365/डेस्क

49412

You may also like