दिल्ली में सरकार के खिलाफ रेल कर्मियों की भूख हड़ताल, निजीकरण का कर रहे विरोध

October 13, 2022 | samvaad365

बुधवार को ट्रेड यूनियन AIRF / NRMU के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर पुरे देश में रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर रहे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी हजारों की संख्या में रेलल कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की. नई दिल्ली में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर दिल्ली मंडल द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री एआईआरएफ शिव गोपाल मिश्रा ने कहा रेलवे को निजीकरण और निगमीकरण से बचाना, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, रेलवे के रिक्त पदों को भरने जैसी अन्य मांगों को लेकर देशभर में भूखहड़ताल की गई है. महामंत्री ने आगे कहा कि भारत सरकार मजदूर विरोधी नीतियां अपनाकर रेलवे और रेलकर्मियों पर ध्यान नही दे रही हैं.

रेल कर्मियों का कहना है की अगर सरकार झूठे आश्वासन देते हुए इसी तरह रेलवे का निजीकरण कर सरकार मजूदर विरोधी नितीयां अपनाएगी तो भविष्य में और बड़ा आंदोलन कर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा.

बता दें की दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर आयोजित सभा को केन्द्रीय अध्यक्ष एस के त्यागी, मंडल मंत्री दिल्ली अनूप शर्मा, सहायक महामंत्री मोहम्मद रफीक के अलावा तमाम पदाधिकारियों ने संबोधित किया और भूख हडताल पर बैठे कर्मचारियों की हौसला हफजाई करते हुए सरकार से कर्मचारियों की लम्बित मांगों को तत्काल पूरी करने की अपील की.

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़ें-  ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाय- अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन

82071

You may also like