VIDEO : नन्हे रिपोर्टर ने खोली सरकारी स्कूल की पोल, सोशल मीडिया पर दिवाने हुए लोग, हाथ में है गजब का माइक

August 6, 2022 | samvaad365

सोशल मीडिया में बहुत पावर होती है. सरकार हो या पुलिस, वायरल वीडियो या पोस्ट का संज्ञान लेकर कार्रवाईयां की गई है. लोगों की बड़ी से बड़ी परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर करने से हल हुई है. सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी की है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमे एक बच्चा स्कूल की सच्चाई बयां कर रहा है और सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है। छोटे से बच्चे की रिपोर्टिंग के लोग सोशल मीडिया पर फैन हो गए हैं। ऐसा लगता है जैसे बच्चा इसी स्कूल का छात्र है और वो स्कूल की अव्यवस्थाओं से परेशान है. वो रिपोर्टिंग के जरिए सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा हैय़ बच्चे ने मनीष कश्यप स्टाइल में सरकारी स्कूल की पोल खोली।

बच्चा सबसे पहले क्लास रुप में जाता है जहां शिक्षक नहीं है. क्लास खाली है. इसके बाद रिपोर्टर टॉयलेट की ओर रुख करता है।वहां पहुंचकर रिपोर्टर सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दुर्दशा को दिखाता है। वहीं, बगल में लड़कियों के लिए टॉयलेट है, जो काम नहीं करता है। आसान शब्दों में कहें तो सरकारी सुस्ती के चलते बंद है। फिर आगे चलकर हैंड पंप को दिखाता है, बोरबेल की पाइप तो है, लेकिन हैंड पंप गायब है। रिपोर्टर बताता है कि कितनी दिक्कत में बच्चे स्कूल पढ़ रहे हैं। साथ ही रिपोर्टर स्कूल परिसर में उगे जंगलों पर भी तंज कसता है। सोशल मीडिया पर नन्हें रिपोर्टर की खूब प्रशंसा हो रही है।

इस वीडियो को Utkarsh Singh ने शेयर किया है।

इस वीडियो को Utkarsh Singh ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-नीयत सही हो तो बिना माइक थामे भी रिपोर्टिंग कर सच्चाई दिखाई जा सकती है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 50 हजार से अधिक बार देखा गया है। वहीं, 27 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। जबकि, सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर रिपोर्टर की जमकर तारीफ की है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :पौड़ी गढ़वाल वीडियो वायरल : बैल छोड़ने जा रहे 3 बच्चों को डंडे से पीटा, डीएम से की गई शिकायत

 

79635

You may also like