कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा अधिकारी संवेदनशील बनें, पूरे मनोयोग से करें काम

May 23, 2022 | samvaad365

अधिकारी संवेदनशील बनें, दिल लगा कर पूरे मनोयोग से काम करें। अपना व्यवहार ठीक रखें और कार्यसंस्कृति विकसित करें।

यह बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने जिला मुख्यालय सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कही। बैठक के दौरान उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग धूमाकोट की खराब गुणवत्ता को देखते हुए उसकी सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के आदेश देने के साथ-साथ पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता आर.पी. सिंह से दूरभाष पर बात कर पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई सड़कों की टॉपिंग उखड़ने और घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें शीघ्र ठीक करने के आदेश दिए। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सरकार की योजनाओं के विषय में क्षेत्र के लोगों को जानकारी उपलब्ध न करवाने पर समाज कल्याण अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लोक निर्माण खंड बेंजारो के तहत पोखरा बैंजारो मोटर मार्ग से दीवान का बूंगबूंग-देवकण्डाई-भैसवाडा-नोखोली सहित का कार्य एक माह के अंदर पूरा करने का आदेश देते हुए क्षेत्र की सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्रता से करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

संवाद 365, भगवान सिंह

यह भी पढ़ें-  Lakshya Sen PM Modi: लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से किया वादा पूरा किया, ले गए बाल मिठाई

76265

You may also like