डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर पर मारपीट का आरोप… पढ़ें पूरी खबर

September 12, 2019 | samvaad365

गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद के महाराजपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे शख्स ने डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया। पीड़ित ने इस मामले से संबंधित वीडियो पीएमओ, विदेश मंत्रालय, सीएम योगी सहित अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर उनसे कार्यवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित मूल रुप से बुलंदशहर का रहने वाला है वह पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कराने पहुंचे थे।

मूल रूप से बुलंदशहर और हाल में गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वैभव खंड निवासी अनमोल गुरुग्राम में मार्केटिंग मैनेजर हैं। अनमोल ने बताया कि बुधवार दोपहर वह महाराजपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कराने पहुंचे थे। वहां मौजूद अधिकारी ने अनमोल से मूल दस्तावेज दिखाने को कहा। अनमोल केंद्र सरकार के डिजी लॉकर मोबाइल एप में मूल दस्तावेज दिखाने लगे तो अधिकारी ने मूल दस्तावेज दिखाने को कहा। इस पर अधिकारी ने अनमोल को डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी के पास जाने को कहा।

अनमोल डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी के कैबिन में पहुंचे और अपने मूल दस्तावेज की प्रति केंद्र सरकार के डीजी लॉकर मोबाइल एप में होने की बात कही, लेकिन अधिकारी ने मूल दस्तावेज दिखाने को कहा। इस दौरान कहासुनी हो गई। आरोप है कि अधिकारी ने उनसे अभद्रता की और मारपीट की। मारपीट के बाद अनमोल के मुंह से खून निकलने लगा। उन्होंने इसका वीडियो पीएमओ, विदेश मंत्रालय, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। अनमोल परिवार वालों के साथ लिंक रोड थाना पहुंचे और आरोपी अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। साथ ही अपनी डॉक्टरी जांच भी कराई।

वहीं गाजियाबाद के पासपोर्ट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है यह कल का मामला है अनमोल जैन नामक युवक जो कि तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए साहिबाबाद पासपोर्ट कार्यालय गया था जब अधिकारी ने उनसे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स मांगे तो उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट चोरी होने की बात कही और डिजी लॉकर में डॉक्यूमेंट दिखाएं  इसी को लेकर अनमोल जैन की हमारे डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी से हॉट टॉक हुई जिसके बाद हल्की धक्का मुक्की भी हुई। प्रथम दृष्टीय जाँच के बाद अधिकारी को उस डिपार्टमेंट से हटाकर बैक आफिस अटैच कर दिया गया है और पूरे मामले की विभागीय जाँच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-पिंजरे में कैद हुआ गुलदार… ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

यह खबर भी पढ़ें-बुढ़वा मंगल पर्व की धूम… मन्दिरों में उमड़े हनुमान भक्त

संवाद365/नदीम अली

41446

You may also like