बुढ़वा मंगल पर्व की धूम… मन्दिरों में उमड़े हनुमान भक्त

September 12, 2019 | samvaad365

 जालौन: मंगलवार को धर्मनगरी कालपी में बुढ़वा मंगल का पर्व धूमधाम एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर  हनुमान गढ़ी चौकी मंदिर में आकर्षण झांकियो की सजावट की गई तथा सुंदर कांड का आयोजन भी किया गया। भारी संख्या में भक्तो का जन सैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ा। वहीं इस मौके पर हनुमांन गढ़ी चौकी मंदिर में किशोरी लाल कोष्ठा, भीम, सर्वेश शर्मा आदि वक्तागण मौजूद रहे। नगर में ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से विख्यात बटाऊ लाल मंदिर बड़ा बाजार बड़ा स्थान तथा छंगे आश्रम स्थित मंदिर, आनन्दी देवी मंदिर रामचबूतरा, रेलवे स्टेशन चौराहा स्थित लुढ्केश्वर मंदिर रावगंज, हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर तरीबुल्दा, कालिया स्थान आदि मन्दिर में भगवान हनुमान की आकर्षण झाकिया सजाई गई। सुबह से ही भक्तों का मन्दिरो में तांता लग गया। दूर-दराज क्षेत्र के लोगो ने मंदिर में माथा टेककर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की तथा मनोकामना पूरी करने के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया। मन्दिरो में भजन, कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। बटाऊ लाल मंदिर बड़ा बाजार में आयोजित मेले में महिलाओं, बच्चों तथा भक्तों का तांता लगा रहा इस मौके पर हनुमांन गढ़ी चौकी मंदिर मे किशोरी लाल कोष्ठा , भीम , सर्वेश शर्मा आदि वक्त गण मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-मानसून में सुस्त रही केदारनाथ यात्रा… मानसून सीजन में करीब 30 हजार यात्री पहुंच पाए

यह खबर भी पढ़ें-पिंजरे में कैद हुआ गुलदार… ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

संवाद365/पवन गुप्ता 

41442

You may also like