कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम

January 28, 2019 | samvaad365

कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष दमयन्ती रतूडी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । स्कूली छात्राओं ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गाकर किया । चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के कॉलेजों से आये बच्चों ने इस युवा संसद कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को कालेज की प्राचार्य द्वारा सम्मनित किया गया ।
खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में युवा संसद जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाअध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के कालेजों से पहुचे 54 बच्चों ने युवा संसद में हिस्सा लिया ।

इस युवा संसद कार्यक्रम के तहत विभिन्न जगहों से आये 18 से 25 साल तक के युवाओ ने आतंकवाद, जलवायु परिर्वतन, खेलो इण्डिया व आर्थिक अपराधों पर भारत द्वारा स्थापित वैश्यिक प्रतिमान आदि विषयों पर चर्चा की गयी । इस दौरान युवाओं ने इन विभिन्न विषयों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी । पांच सदसीय निर्णायक मण्डल ने युवा संसद में उत्कृट प्रदर्शन कर रहे बच्चों को अंक प्रदान किये । जिसमें कि रुद्रप्रयाग से आये राजेन्द्र कुमार ने प्रथम व अंकित रावत व बीरेन्द्र कुमार ने द्वितीय व तृतीय अंक हासिल किये । युवा संसद कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि नें प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 वाइसी नैनवाल ने बताया कि इस युवा संसद का उद्वेश्य बच्चों के अन्दर प्रतिभा को खोजना व देश की समस्याओं के बारे में सुझाव लेना है। युवा संसद कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले बच्चे भी खुश नजर आये ।

यह खबर भी पढ़ें-दक्षिण भारत में पहली बार लगी उत्तराखंडी फिल्म, रचा इतिहास

यह खबर भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली में किया गया उत्तराखंड महाकुंभ का भव्य आयोजन

चमोली/पुष्कर नेगी

31067

You may also like