आज से आएगें कई बदलाव बिजली-पानी-दवा होगी महंगी, और शराब सस्ती, और जाने सोने के आभूषणों से जुड़ा ये नियम

April 1, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में आज से कई बदलाव देखने को मिलेगें। बिजली-पानी-दवा महंगी हो गई है जबकि शराब सस्ती की गई है। उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से जोर का झटका लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई।

चार लाख बीपीएल उपभोक्ता धारियो की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का भी प्रावधान किया है।  आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई हैं। वहीं, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

दून अस्पताल, मंडी में सुविधाएं ऑनलाइन
दून अस्पताल में ओ.पी.डी पर्चे, जांच, वार्ड में भर्ती मरीजों का डिस्चार्ज भी ऑनलाइन होगा। वहीं, अब देहरादून कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्य भी ऑनलाइन किए जाएगें।

दून संभाग में बुकिंग पर ही चलेंगे विक्रम
दून संभाग में चलने वाले विक्रम वाहनों को कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत चलना होगा। बुकिंग कराकर ही चलेंगे विक्रम। फुटकर सवारी बैठाने पर होगी चालान की कार्रवाई।

कूड़ा उठान: यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ा
दून में कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगा। 50 की जगह अब 70 रुपये देना होगा। सोसायटी को 40 फ्लैट तक दो हजार, 41 से 100 से पांच हजार, 100 से अधिक फ्लैट होने पर दस हजार प्रतिमाह देना होगा। छात्रावास वाले स्कूल-कॉलेजों भी को दो हजार चुकाना होगा।

टोल टैक्स बढ़ा
एक अप्रैल से दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल टैक्स में हो गई बढ़ोतरी। पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक टोल टैक्स में अतिरिक्त देने होंगे।
हाउस टैक्स पर छूट नए वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर छूट मिलेगी। पुराने वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर जुर्माना लगेगा। एडवांस टैक्स देने पर 25 फीसदी तक की छूट।

अब 15 साल पुराने वाहन कबाड़ में होगें परिवर्तित
15 साल से पुराने सरकारी वाहन प्रदेश में चलन से बाहर हो गए। नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत
15 साल से पुराने 5534 वाहन आज से कबाड़ हो गए। इन्हें स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अब मरीजों को भी दवाओं पर अधिक दाम चुकाने होंगे
बाजारों में दवाओं के दाम भी बढ़ चुकें हैं। ऐसे में मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आएंगी। इनमें
पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, दिल की समस्याओं की दवाएं भी शामिल होंगी।
पीने के पानी के लिए भी अब करनी होगी जेब ढीली जल संस्थान की ओर से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल की दरों में नौ से 15 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रति बिल पर 150-200 रुपये अधिक देने होंगे।

सेाने की बिक्री से संबंधी नियम भी बदले जायेगें
एक अप्रैल से सोने की ब्रिक्री से संबंधित नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर विश्नोई ने बताया कि अब चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री पर रोक लग जाएगी।

सूबूही नाज़

यहाँ भी पढ़े : रामनगर में भारी वर्षा के बाद उफान पर आए सभी नाले, बही यात्रियों से भरी बस, ऐसे बचाई गई सभी जाने.

86998

You may also like