रामनगर में भारी वर्षा के बाद उफान पर आए सभी नाले, बही यात्रियों से भरी बस, ऐसे बचाई गई सभी जाने.

April 1, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में शुक्रवार को फिर मौसम ने अपना रुख बदला और प्रदेशभर में बारिश शुरू हुई। अभी तक बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मचने लगी।

यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर करीब ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश के कारण बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर बहने लगी उसके कुछ सेकेंड बाद ही बस पूरी तरह से पलट गई। इसके उपरांत ही मौसम

विज्ञान केंद्र ने चेतावनी देते हुए खराब मौसम को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार जताए हैं।

सूबूही नाज़

यहाँ भी पढ़े :अगले चार दिन पहाड़ से मैदान तक बिगड़ा रहेगा मौसम

86981

You may also like