गोवा के सीएम को डॉ. ‘निशंक’ ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

March 18, 2019 | samvaad365

गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर का सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। पार्रिकर के अंतिम दर्शन के लिए गोवा की राजधानी पणजी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आपको बता दें कि अंतिम संस्कार से पहले मनोहर पार्रिकर के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय ले जाया गया। जहां उनके समर्थकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। बेहद सौम्य और सुलझे व्यक्तित्व वाले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गई।

उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के बाद कैबिनेट ने एक संकल्प पारित करते हुए कहा कि देश ने एक सक्षम प्रशासक को खो दिया जिन्हें प्यार से ‘आम जनता का मुख्यमंत्री’ भी कहा जाता था। पार्रिकर को अंतिम विदाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ भी पणजी पहुंचे। बता दें कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर पिछले साल फरवरी से पैन्क्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। जिसके बाद रविवार को पणजी के पास दोना पावला स्थित उनके निजी आवास पर पार्रिकर का निधन हो गया।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

33470

You may also like